Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndian Football Team to Face Mauritius in Intercontinental Cup Opener

खेल : भारतीय फुटबॉल टीम आज मॉरिशस से भिड़ेगी

भारतीय फुटबॉल टीम आज मॉरिशस से भिड़ेगी इंटरकांटिनेंटल कप हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय पुरुष फुटबॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 12:24 PM
share Share

भारतीय फुटबॉल टीम आज मॉरिशस से भिड़ेगी इंटरकांटिनेंटल कप

हैदराबाद, एजेंसी। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम मंगलवार को यहां इंटरकांटिनेंटल कप के पहले मैच में मॉरिशस से भिड़ेगी। इसमें उसकी कोशिश नए मुख्य कोच मोनालो मार्केज के नेतृत्व में दमदार आगाज करने की होगी।

भारतीय टीम 16 साल में पहली बार तेलंगाना की राजधानी पहुंची है। यह शहर 3 से 9 सितंबर तक इंटरकांटिनेंटल कप के लिए मॉरिशस और सीरिया की मेजबानी करेगा। मार्केज ने इस टूर्नामेंट को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर जैसे भविष्य के बड़े टूर्नामेंटों की तैयारियों के लिए ‘ड्रेस रिहर्सल करार दिया है।

टीम में नए चेहरे : मार्केज ने इस टूर्नामेंट के लिए पिछले महीने 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। टीम में कुछ नए चेहरे और कुछ वापसी करने वाले खिलाड़ी भी शामिल थे। दिग्गज सुनील छेत्री के संन्यास के बाद चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम और यासिर मोहम्मद पिछले साल की त्रिकोणीय सीरीज जीत के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं।

डिफेंडर आशीष राय और रोशन सिंह नाओरेम लगभग एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि कियान नासिरी गिरी, लालथाथांगा खावल्हरिंग और प्रभसुखन सिंह गिल राष्ट्रीय टीम के लिए पहली बार चुने गए है। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें