Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Education Minister Launches AI Centers to Boost Innovation and Startups

ब्यूरो::::: स्वास्थ्य, कृषि और बेहतर शहर के लिए तीन एआई उत्कृष्टता केंद्रों की शुरुआत

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वास्थ्य सेवा, कृषि और संधारणीय शहरों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्रों का शुभारंभ किया। ये केंद्र युवा उद्यमियों को प्रेरित करेंगे और तीन उत्कृष्टता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on

- शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, इनोवेशन और स्टार्टअप को मिलेगा प्रोत्साहन

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा, कृषि और संधारणीय शहरों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) केंद्रों का शुभारंभ करते हुए कहा कि ये तीन उत्कृष्टता केंद्र देश के आम युवाओं को अरबपति बनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करेंगे। मंत्री ने कहा कि ये केंद्र अफ्रीकी देशों में सार्वजनिक नीति और पोषण चुनौतियों के लिए समाधान देने वाले साबित होंगे।

मंत्री ने बताया कि आईआईटी दिल्ली और एम्स दिल्ली के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा पर एआई उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य प्रारंभिक रोग की भविष्यवाणी, निदान और महामारी ट्रैकिंग पर ध्यान केंद्रित करना है। यह आयुष दवाओं सहित स्वास्थ्य सेवा के लिए परीक्षणों और डेटा संग्रह में मदद करेगा। साथ ही वहनीयता, गुणवत्ता और पहुंच से संबंधित चुनौतियों का समाधान करेगा। इसी तरह आईआईटी रोपड़ के नेतृत्व में कृषि पर इस केंद्र का उद्देश्य फसल की पैदावार, मौसम और स्थानीय परिस्थितियों पर डेटा का लाभ उठाकर खेती के तरीकों को बदलना है। पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि के साथ एकीकृत करके, यह बुआई, कटाई और फसल स्वास्थ्य पर एआई-संचालित, वास्तविक समय मार्गदर्शन प्रदान करेगा। आईआईटी कानपुर के नेतृत्व में संधारणीय शहरों पर यह केंद्र स्मार्ट सिटी नियोजन, यातायात प्रबंधन और कुशल संसाधन वितरण के लिए एआई का लाभ उठाएगा। सेंसर, जीआईएस मानचित्रों और उपग्रह फीड से डेटा को एकीकृत करके, यह संसाधन की जरूरतों का अनुमान लगाएगा और सार्वजनिक स्थान के डिजाइन को बेहतर बनाएगा।

विकसित भारत का विजन साकार होगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि तीनों केंद्र एक नए प्रकार के स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण करेंगे। विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए इन तीन उत्कृष्टता केंद्रों का नेतृत्व शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों द्वारा किया जाएगा, जो उद्योग भागीदारों और स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एक प्रभावी एआई पारिस्थितिकी तंत्र को सक्रिय करना और इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधनों का पोषण करना है। भारत में एआई बनाएं और भारत के लिए एआई को काम में लाएं के दृष्टिकोण के तहत, इन केंद्रों की स्थापना की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 के तहत की गई थी। इसके अनुरूप, केंद्र सरकार ने 990 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ तीन एआई उत्कृष्टता केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें