वायुसेना के एयर शो का पहला पूर्वाभ्यास सम्पन्न
भारतीय वायुसेना 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छह अक्टूबर को भव्य एयर शो करेगी वायुसेना के एयर शो का पहला पूर्वाभ्यास सम्पन्न
भारतीय वायुसेना 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छह अक्टूबर को भव्य एयर शो करेगी मरीना बीच के आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी वायु सेना
चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के चेन्नई में वायुसेना के छह अक्टूबर को होने वाले मेगा एयर शो के लिए राफेल, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) और सुखोई सहित लगभग 70 विमानों ने मंगलवार को मरीना बीच पर पहले पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा कि मंगलवार के रिहर्सल में राफेल, स्वदेश नर्मिति लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस, सुखोई 30 एमकेआई, सारंग हेलीकॉप्टर ड्प्लिले टीम, सूर्य किरण एरोबेटक्सि टीम सहित लगभग 70 विमानों ने हस्सिा लिया। आज सीमित पैमाने पर रिहर्सल है बुधवार सुबह 11 बजे से एक और रिहर्सल होगी। चार अक्टूबर को सुबह 11 बजे से फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एयर शो में भाग लेने की उम्मीद है। इक्कीस वर्षों के अंतराल के बाद छह से आठ अक्टूबर तक चेन्नई में आयोजित होने वाला देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। राजनाथ सिंह के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और नवनियुक्त चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भाग लेंगे। यह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े समुद्र तट मरीना में छह अक्टूबर को आयोजित होने वाला सबसे बड़ा एयर शो होगा।
इस भव्य नजारे को देखने के लिए उस दिन समुद्र तट पर 15 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। पिछली बार एयर शो 2003 में चेन्नई में दिवंगत जे जयललिता के शासनकाल में आयोजित किया गया था जब मरीना बीच पर 13 लाख लोग आए थे। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और एलसीए सहित कुल 72 विमान, सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम, सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम भाग लेंगी।
भारतीय वायुसेना अपनी 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत छह अक्टूबर को भव्य एयर शो के दौरान मरीना बीच के आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इस वर्ष का कार्यक्रम ‘भारतीय वायु सेना-सक्षम, सशक्त, आत्मनर्भिर थीम पर आधारित है जो देश के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भारतीय वायु सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चेन्नई के लोग इस दिन एक रोमांचक नजारा देखेंगे जिसमें भारतीय वायु सेना के 72 विमान मंत्रमुग्ध कर देने वाले हवाई करतब और सिंक्रोनाइज्ड फॉर्मेशन उड़ान का प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।