वायुसेना के जवान ने आत्महत्या की
नागपुर में एक वायुसेना के सार्जेंट, जयवीर सिंह, ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली। वह भिवानी, हरियाणा के निवासी थे। उनके सहकर्मियों ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में थे। शव को पोस्टमार्टम के...
नागपुर, एजेंसी। वायुसेना के एक सार्जेंट ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह भिवानी- हरियाणा के रहने वाले थे। गिट्टिखदान थाना प्रभारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसओ ने बताया कि भिवानी वासी 36 वर्षीय जयवीर सिंह ने मंगलवार देर रात दो बजे अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वायुसेना नगर स्थित मेंटेनेंस कमांड सेंटर में मौजूद साथी जवान सतर्क हो गए। उन्होंने देखा कि जयवीर सिंह खून से लथपथ पड़े हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। जयवीर सिंह के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो दिनों से तनाव में दिख रहे थे। आत्महत्या के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। सेना प्रवक्ता ने कहा, यह एक दुखद घटना है। भारतीय वायुसेना पुलिस को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। भारतीय वायुसेना प्रशासन मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।