Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Air Force Equips Sukhoi Fighters with Long-Range Glide Bombs LRGB

वायुसेना के लड़ाकू विमानों में घातक एलआरजीबी फिट होंगे

भारतीय वायुसेना अपने सुखोई लड़ाकू विमानों को घातक लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (एलआरजीबी) से लैस कर रही है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित इन बमों की पहली खेप में 300 बम ऑर्डर किए गए हैं। ये बम 60 किमी दूर से सटीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमानों खासकर सुखोइ को घातक लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (एलआरजीबी) से लैस करेगी। इन बमों का निर्माण डीआरडीओ की मदद से देश में ही किया जा रहा है। इन बम से बंकरों तथा उन मजबूत ढांचों को भी ध्वस्त करना संभव हो सकेगा, जो आमतौर पर मिसाइलों के हमलों में नष्ट नहीं हो पाते हैं।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, वायुसेना के विमानों को एलआरजीबी से लैस करने के लिए पहले चरण में 300 बम के ऑर्डर दिए गए हैं। इन बमों को डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित रक्षा प्रयोगशाला ने तैयार किया है। पिछले साल अगस्त में पहली बार इसका सफल परीक्षण किया गया था। करीब एक हजार किलोग्राम वजन का एलआरजीबी 60 किमी दूर तक सटीक हमला करने में सक्षम है। उसके बाद कई और परीक्षण एलआरजीबी के हो चुके हैं। बमों को सुखोई एमके-1 से दागा गया। सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में सभी सुखोई विमानों को इन बमों से लैस किया जाएगा। लड़ाकू विमान से जब बम बरसाए जाते हैं तो उसे लक्ष्य के ऊपर उड़ान भरनी होती है। लेकिन ग्लाइड बम के मामले में ऐसी बाध्यता नहीं है तथा इसे दूर से भी दागा जा सकता है। वायुसेना को इनके हासिल होने से उसकी ताकत में भारी इजाफा होगा।

यह है खासियत

-एलआरजीबी मिसाइल से ज्यादा शक्तिशाली

-किसी भी मजबूत ढांचे को ध्वस्त कर सकते हैं

-लड़ाकू विमान से लॉन्च किया जाता है

-जीपीएस आधारित होता है पूरा सिस्टम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें