Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Surpasses China in Morgan Stanley s Emerging Market Index

भारत ने चीन को पीछे छोड़ा: मॉर्गन स्टेनली

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए उभरते बाजार सूचकांक में 22.27 प्रतिशत का निवेश योग्य मूल्य प्राप्त किया है, जबकि चीन का मूल्य 21.58 प्रतिशत है। 3355 स्टॉक्स वाले सूचकांक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 04:41 PM
share Share

-मॉर्गन स्टेनली के सूचकांक में भारत 22.27 प्रतिशत पर और चीन 21.58 प्रतिशत पर रहा नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय निवेश बैंकिंग और वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि भारत ने मार्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (एमएससीआई) उभरते बाजार और निवेश योग्य बाजार सूचकांक (ईएमआईएमआई) के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। बाजार में निवेश योग्य मूल्य को देखा जाए तो भारत में 22.27 प्रतिशत रहा है। जबकि चीन 21.58 प्रतिशत के साथ भारत से पीछे रहा है। स्टेनली का कहना है कि भारत में निवेश बढ़ रहा है।

सूचकांक में 3,355 स्टॉक शामिल हैं, जिसमें बड़ी, मध्यम और छोटी कैप वाली कंपनियां शामिल हैं। यह उभरते बाजारों वाले 24 देशों के स्टॉक को कवर करता है। प्रत्येक देश में निवेशकों के लिए उपलब्ध लगभग 85 प्रतिशत (फ्री फ्लोट एडजस्टेड) बाजार पूंजीकरण को कवर करने का लक्ष्य रखता है। मुख्य सूचकांक (मानक सूचकांक) में बड़ी और मध्यम कैप वाली कंपनियां शामिल होती हैं। वहीं आईएमआई को बड़ी, मध्यम और छोटी कैप स्टॉक के साथ अधिक व्यापक बनाया गया है। चीन में विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के कारण बाजार संघर्ष कर रहे है। जबकि भारत के बाजार को अनुकूल व्यापक आर्थिक स्थितियों से लाभ हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें