Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Raises Concerns Over Growing Trade Deficit in Talks with South Korea

व्यापार और निवेश बढ़ाने पर भारत- द. कोरिया ने दिया जोर

- भारत ने बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर चिंता जताई नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 07:39 PM
share Share

- भारत ने बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर चिंता जताई नई दिल्ली, एजेंसी।

भारत और दक्षिण कोरिया ने शनिवार को मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को उन्नत करने, आपसी वाणिज्य को संतुलित करने और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके कोरियाई समकक्ष इंकयो चियोंग के बीच लाओस में हुई बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई। गोयल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अधिक संतुलित व्यापार के लिए भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) को उन्नत करने, रोजगार सृजन से जुड़े निवेश को बढ़ावा देने और हमारे आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए गैर-शुल्क बाधाओं को दूर करने पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों देश सीईपीए को उन्नत करने के लिए समीक्षा बैठकें कर रहे हैं, जिसे जनवरी 2010 में क्रियान्वित किया गया था। मौके पर भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर भी चिंता जताई है। कोरिया को भारत का निर्यात 2023-24 में घटकर 6.41 अरब डॉलर रह गया, जो 2022-23 में 6.65 अरब डॉलर और 2021-22 में आठ अरब डॉलर था। पिछले वित्त वर्ष में आयात 21.13 अरब डॉलर रहा, जबकि 2022-23 में यह 21.22 अरब डॉलर और 2021-22 में 17.5 अरब डॉलर था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें