Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia-Japan Committed to Free Open Indo-Pacific Region S Jaishankar

हिंद प्रशांत क्षेत्र पर भारत-जापान का रुख एक जैसा : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत-जापान स्वतंत्र और खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं। टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में भारतीय दल का नेतृत्व जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 04:22 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत-जापान स्वतंत्र, खुले और नियम आधारित हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर भारत और जापान के बीच हुई टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान उन्होंने यह बात कही।

मंत्रिस्तरीय वार्ता में जापानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री योको कामिकावा और रक्षा मंत्री किहारा माइनोरू ने किया। वहीं, जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय दल का नेतृत्व किया। जयशंकर ने कहा, पिछले एक दशक में भारात-जापान के संबंधों ने एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा, हमने एक-दूसरे के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने, एक-दूसरे के उद्देश्यों को समझने, एक-दूसरे की स्थिति को मजबूत करने और साझा दृष्टिकोण वाले अन्य देशों के साथ काम करने की कोशिश की है।

लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है साझेदारी : राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा, भारत ने 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य रखा है और घरेलू रक्षा क्षमताओं का निर्माण इस दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण पहलू है। रक्षा मंत्री ने कहा, रक्षा क्षेत्र में भारत-जापान साझेदारी हमारे लक्ष्य को साकार करने के लिए एक महत्वपूर्ण होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें