खेल : ईरान से रोमांचक मुकाबले में 30-32 से हारा भारत
नई दिल्ली। अनुभवी गोलकीपर नीना शील के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में ईरान के हाथों 30-32 से हार का सामना करना पड़ा। भारत अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान...
नई दिल्ली। अनुभवी गोलकीपर नीना शील के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को बुधवार को 20वीं एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी के अपने दूसरे मैच में ईरान के हाथों 30-32 से हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग के खिलाफ भारत के पहले मुकाबले की मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भावना शर्मा, शालिनी ठाकुर और कप्तान दीक्षा कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मेजबान टीम के जीत नहीं दिला पाईं। भारत अब शुक्रवार को टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान से भिड़ेगा जिसमें उसकी नजरें वापसी पर टिकी होंगी।दिन के पहले मैच में चीन ने कजाखस्तान के खिलाफ मिली हार से उबरते हुए सिंगापुर को 47-10 से जबकि जापान ने हांगकांग को 47-6 से हराया। मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया ने पूर्व चैंपियन कजाखस्तान को 30-20 से मात दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।