Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Faces 2-3 Defeat Against South Korea in Badminton Asia Mixed Team Championship

खेल : भारत को कोरिया से मिली मात

एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैंपियनशिप किंगदाओ (चीन), एजेंसी। भारत को बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम स्पर्धा में दक्षिण कोरिया के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
खेल : भारत को कोरिया से मिली मात

एशियाई बैडमिंटन मिश्रित टीम चैंपियनशिप किंगदाओ (चीन), एजेंसी। भारत को बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप डी मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। मकाऊ को 5-0 से हराकर शानदार शुरुआत करने वाले भारत ने अंत तक चुनौती पेश की लेकिन एमआर अर्जुन और सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी की जोड़ी की निर्णायक मैच में हार गई।

ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी पहला मुकाबला 21-11, 12-21, 15-21 से हार गई। मालविका बंसोड़ को सिम यू जिन से 9-21, 10-21 से शिस्कत मिली। इससे भारत 0-2 से पिछड़ गया। सतीश करुणाकरण ने चो गिओनयिओप को 17-21, 21-18, 21-19 से और त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने किम मिन जी और किम यू जुंग को 19-21, 21-16, 21-11 से हराकर स्कोर 2-2 से बराकर कर दिया। निर्णायक और पांचवें मैच में अर्जुन और सात्विक की जोड़ी सुंग सेयुंग और जिन योंग से 14-21, 15-23 से हार गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें