Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia and Taliban Discuss Political and Economic Relations Amid Rising Tensions

वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से बातचीत की

नई दिल्ली में भारत के प्रतिनिधि आनंद प्रकाश ने तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा हुई। मुत्ताकी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से बातचीत की

नई दिल्ली, एजेंसियां। अफगानिस्तान में भारत के प्रतिनिधि आनंद प्रकाश ने तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ मुलाकात कर राजनीतिक और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अफगान मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार काबुल में हुई बैठक में कार्यवाहक विदेश मंत्री ने भारत के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों के विस्तार पर जोर दिया। खबर में एक अफगान प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि मुत्ताकी ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि भारतीय निवेशकों को अफगानिस्तान में निवेश के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।

विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के लिए प्रभाग का नेतृत्व करने वाले संयुक्त सचिव प्रकाश की यह यात्रा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। यह ज्ञात नहीं है कि प्रकाश और मुत्ताकी के बीच वार्ता में इस मुद्दे पर चर्चा हुई या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें