अपडेट 2 ::: ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगा इंडिया गठबंधन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है। शरद पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पूर्व...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में हुई इंडिया गठबंधन के नेताओ की बैठक में यह फैसला लिया गया। इंडिया गठबंधन जल्द इस मुद्दे पर बहुत जल्द कोर्ट का रुख कर सकता है। इस बैठक में आम आदमी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। बैठक के बाद एनसीपी (एसपी) के नेता प्रशांत सुदामराव जगताप ने कहा कि गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाएगा। महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी को लेकर महाविकास आघाड़ी पहले ही चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है। महाविकास आघाड़ी का आरोप है कि चुनाव में कई तरह की गड़बड़ी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।