Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia Aims to Maintain Home Dominance Against Bangladesh in First Test Match

खेल : रोहित के साथ टीम इंडिया का ‘टेस्ट

भारत की नजर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर है। कप्तान रोहित और कोहली को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 11:28 AM
share Share

शोल्डर : बांग्लादेश के खिलाफ पहला दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से, घर में अपना दबदबा कायम रखने के साथ ही डब्ल्यूटीसी तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर निगाह चेन्नई, एजेंसी। भारत की निगाह गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने की होगी। साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। कप्तान रोहित के साथ भारतीय बल्लेबाजों को भी टेस्ट होगा। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ अब तक पचासा तक नहीं जड़ पाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ प्रदर्शन सुधारना होगा। बांग्लादेश की चुनौती भी मजबूत होगी जो पाकिस्तान का दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से सफाया करके आया है।

रोहित पांच साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे : रोहित ने जनवरी 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। तब से लेकर अब तक कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें एक उसकी सरजमीं पर और दो अपने घर में। इनमें उन्होंने 11 की औसत से सिर्फ 33 रन बना पाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 21 का है। दो पारियों में छह-छह रन बनाए। वह बांग्लादेश के खिलाफ पांच साल बाद लाल गेंद का क्रिकेट खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने 22 नवंबर 2019 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में मुकाबला खेला था। तब मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 35 गेंदों में 21 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया था।

कोहली को सुधारना होगा प्रदर्शन : पिछले दशक में घरेलू सरजमीं पर भारत की जीत-हार का रिकॉर्ड 40-4 रहा है जो बेजोड़ है। लेकिन पिछले तीन साल में कुछ कमजोरियां उजागर हुई हैं, विशेषकर कोहली के मामले में। स्वदेश में 2015 से भारत के शानदार प्रदर्शन में कोहली की अहम भूमिका रही है। उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बटोरे हैं। लेकिन 2021 से स्पिन के खिलाफ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस दौरान 15 टेस्ट में उनका औसत 30 का रहा है। यह बल्लेबाज के रूप में कोहली के असाधारण गुणों के खिलाफ नहीं है लेकिन यह एक ऐसा विभाग है जिसमें यह चैंपियन क्रिकेटर निश्चित रूप से स्वयं सुधार करना चाहेगा। बांग्लादेश के पास बाएं हाथ के शाकिब और ताइजुल तथा ऑफ स्पिनर मेहदी के रूप में कहीं बेहतर स्पिनर मौजूदा हैं जो अपने दिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

पंत की होगी वापसी : वर्ष 2022 में भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत पहली बार टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। सफेद गेंद के बाद अब वह लाल गेंद से भी जलवा दिखाना चाहेंगे। वहीं, युवा यशस्वी और गिल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना जाएंगे। केएल भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा का एकादश में जगह बनाना लगभग तय है। किसी भी तरह की परिस्थितियों में यह एक मजबूत गेंदबाजी इकाई है।

अक्षर को मिल सकता है मौका : भारत को हालांकि यह फैसला करना होगा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर आकाश या यश में से किसी एक को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में खिलाए या फिर घरेलू टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरने की प्रवृत्ति को बरकरार रखते हुए कुलदीप को मौका दे। हालांकि अक्षर को मौका देने पर भी विचार किया जा सकता है क्योंकि इससे बांग्लादेश के खिलाफ निचला बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। भारत के नए मुख्य कोच गौतम अपने मार्गदर्शन में होने वाली पहली टेस्ट सीरीज जीतकर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। बांग्लादेश के इस मुकाबले में राना और महमूद के रूप में दो तूफानी गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना है।

बाक्स

टीमें : भारत : रोहित (कप्तान), यशस्वी, गिल, कोहली, केएल राहुल, सरफराज, पंत, ध्रुव, अश्विन, जडेजा, अक्षर, कुलदीप, सिराज, आकाश, बुमराह, यश दयाल।

बांग्लादेश: शंटो (कप्तान), महमूदुल हसन, जाकिर, शादमान, मोमिनुल, मुश्फिकुर, शाकिब, लिटन, मेहदी, ताइजुल, नईम, राना, महमूद, तास्किन, अहमद, जाकिर अली।

-------------------

प्रसारण : सुबह 9:30 बजे से

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर

------------------

चिदंबरम स्टेडियम एक नजर

-चार साल बाद भारतीय टीम यहां टेस्ट खेलेगी। फरवरी 2016 में इंग्लैंड को 317 रन से हराया था

-पहली बार टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर कोई टेस्ट मुकाबला खेलेगी

-34 मुकाबले खेले भारत ने जिसमें से 15 जीते, 11 ड्रॉ रहे और सात हारे। एक मुकाबला टाई रहा

58 प्रतिशत विकेट स्पिनरों के नाम

चिदंबरम स्टेडियम में गिरे कुल टेस्ट विकेटों के 58.69 प्रतिशत स्पिनरों के खाते में गए हैं। यहां कुल 995 विकेट अब तक गिरे जिसमें से 584 स्पिनरों को जबकि 381 तेज गेंदबाजों को मिले हैं। यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 15 गेंदबाजों में 13 स्पिनर जबकि दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। इनमें अनिल कुंबले Ü(48), हरभजन सिंह (42) और कपिल देव (40) ही चालीस या उससे अधिक विकेट ले पाए हैं। अश्विन (30) अगर दस विकेट और लेते हैं तो वह इन तीनों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

-----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 13

भारत जीता : 11

बांग्लादेश जीता : 00

ड्रॉ : 02

------------

रोहित का टेस्ट देशों के खिलाफ प्रदर्शन

देश मैच रन उच्चतम औसत 100/50

इंग्लैंड 14 1147 161 47.79 4/4

द. अफ्रीका 11 738 212 38.84 3/0

ऑस्ट्रेलिया 12 708 120 33.71 1/3

वेस्टइंडीज 06 578 177 96.33 3/2

श्रीलंका 07 509 112* 50.90 1/4

न्यूजीलैंड 06 424 82 53.00 00/04

बांग्लादेश 03 33 21 11.00 00/00

-------------------------------

घर में प्रदर्शन

मैच पारियां रन उच्चतम औसत 100/50

29 45 2402 212 61.58 10/7

------------------------

बाक्स

सचिन को छोड़ देंगे पीछे

विराट सबसे तेज 27 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने से सिर्फ 58 रन दूर हैं। वह अब तक 591 पारियों में 79.60 की औसत से 26,942 रन बना चुके हैं। इसमें 80 शतक और 140 अर्धशतक हैं। इस सीरीज में वह यह उपलब्धि हासिल कर सचिन तेंदुलकर (623 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में छह सौ से कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले क्रिकेट बन जाएंगे।

बनेंगे नौ हजारी : यहीं नहीं कोहली टेस्ट में नौ हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से 152 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वह सचिन, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें