Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीIndia A Falls to India B by 76 Runs in Duleep Trophy Final Day Match

दलीप ट्राफी : राहुल के अर्धशतक के बावजूद हारा भारत ए

दलीप ट्रॉफी बेंगलुरु, एजेंसी। केएल राहुल (57) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत ए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Sep 2024 01:41 PM
share Share

दलीप ट्रॉफी बेंगलुरु, एजेंसी। केएल राहुल (57) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत ए को रविवार को दलीप ट्रॉफी मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन भारत बी के हाथों 76 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ए की टीम 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 198 रन पर सिमट गई। राहुल को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज भारत बी के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। आकाश दीप ने 43, रियान पराग ने 31 और कप्तान शुभमान गिल ने 21 रन का योगदान दिया। भारत बी के लिए पेसर दयाल ने तीन जबकि मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले सुबह भारत बी ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 150 रन से आगे बढ़ाई और 34 रन जोड़कर 184 रन पर सिमट गई। इससे उसे 274 रन की बढ़त मिली। भारत ए की ओर से आकाश दीप ने पांच और खलील अहमद ने तीन विकेट चटकाए। भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल (3) दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। पराग क्रीज पर उतरे और उन्होंने गिल के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। गिल के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल भी खाता खोले बिना लौट गए। लंच तक उनका स्कोर चार विकेट पर 76 रन था जो शिवम दुबे (14) और तनुष कोटियान (0) के आउट होने के बाद छह विकेट पर 99 रन हो गया। राहुल ने कुलदीप (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम की हार को कुछ देर के लिए टाला। निचले क्रम में आकाश दीप ने 43 रन की पारी खेली, पर टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें