Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीICC Match Referee Rates Two T20 World Cup Pitches Unsatisfactory Moves Women s T20 World Cup to UAE

खेल : क्रिकेट - न्यूयॉर्क में छह मैचों की पिच को ‘संतोषजनक रेटिंग

आईसीसी के मैच रेफरी ने टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में खेले गए मैचों की पिचों को असंतोषजनक रेटिंग दी। खराब पिच और धीमी आउटफील्ड की आलोचना हुई। महिला टी-20 विश्व कप 2024 अब बांग्लादेश की बजाय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 04:26 PM
share Share

आईसीसी के मैच रेफरी ने टी-20 विश्व कप के दो मैचों की पिचों को असंतोषजनक रेटिंग दी न्यूयॉर्क में छह मैचों की पिच को ‘संतोषजनक रेटिंग

03 मैचों को ही पूरे टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में असंतोषजनक रेटिंग मिली

08 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था जो न्यूयॉर्क में खेले गए

दुबई, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी ने टी-20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में से भारत बनाम पाकिस्तान सहित छह मैचों की ‘ड्रॉप इन पिचों को लेकर नरम रुख अपनाते हुए उसे ‘संतोषजनक रेटिंग दी है।

आईसीसी ने टूर्नामेंट खत्म होने के काफी समय के बाद मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पिच रेटिंग प्रकाशित की। यह टूर्नामेंट एक से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला गया था।

ओवल के क्यूरेटर ने बनाई थीं पिचें : ‘ड्रॉप इन पिच का मतलब ऐसी पिच होती है जिसे मैदान या स्थल से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। न्यूयॉर्क में इस्तेमाल की गई पिचें एडीलेड ओवल के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग के नेतृत्व में तैयार की गई थीं। इन पिचों को मई के पहले सप्ताह में न्यूयॉर्क पहुंचाया गया था। और पूरा परीक्षण किए बिना इस पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच खेला गया था।

हुई थी आलोचना : अस्थायी नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में से आयरलैंड के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को मैच रेफरी से ‘असंतोषजनक रेटिंग मिली है। आईसीसी ने अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए न्यूयॉर्क में मैचों का आयोजन किया था लेकिन खराब पिच और धीमी आउटफील्ड के कारण उसे आलोचना का सामना करना पड़ा था।

सभी आठ मैचों में कम स्कोर बने : न्यूयॉर्क में सभी आठ मैच कम स्कोर वाले रहे थे।  टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान और उसके बाद विशेषज्ञों और प्रशंसकों ने इन पिचों की तीखी आलोचना की थी। भारत ने न्यूयॉर्क में ग्रुप चरण के तीन मैच खेले जबकि फोर्ट लॉडरहिल में कनाडा के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

न्यूयॉर्क में खेले गए आठ मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 107.6 था। रंजन मदुगले, डेविड बून, जेफ क्रो और रिची रिचर्डसन न्यूयॉर्क के मैचों के लिए चार मैच रेफरी थे।

फाइनल मैच की पिच ‘बहुत अच्छी : बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर आठ मैच की पिच को ‘संतोषजनक रेटिंग दी गई थी। टूर्नामेंट के फाइनल मैच की पिच को ‘बहुत अच्छा रेटिंग मिली। यह रेटिंग हासिल करने वाली यह इकलौती पिच रही। प्रतियोगिता के 52 मैचों में से केवल तीन मैचों को ‘असंतोषजनक रेटिंग दी गई। इसमें तीसरा मैच त्रिनिदाद में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल था, जहां अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर आउट हो गई थी।

अब संयुक्त अरब अमीरात में होगा महिला टी-20 विश्व कप

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में दो महीनों से जारी हिंसा और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए महिला टी-20 विश्व कप 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया है। विश्व कप 3 से 20 अक्तूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।

दुर्भाग्यपूर्ण फैसला : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को बयान में कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश में महिला टी-20 विश्व कप नहीं होगा। हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) एक यादगार आयोजन कर सकता था। मैं बीसीबी की टीम को देश में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी प्रयास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं था। हालांकि वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे। हम निकट भविष्य में आईसीसी वैश्विक आयोजन बांग्लादेश में करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, मैं बीसीबी की ओर से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड और समर्थन की उदार पेशकश के लिए श्रीलंका और जिम्बाब्वे को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम 2026 में उन दोनों देशों में आईसीसी वैश्विक कार्यक्रम देखने के लिए उत्सुक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें