Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीICC Delegation to Discuss Champions Trophy Schedule with PCB in Pakistan

खेल : क्रिकेट - पीसीबी के साथ कार्यक्रम पर चर्चा करेगा आईसीसी दल

पीसीबी के साथ कार्यक्रम पर चर्चा करेगा आईसीसी दल चैंपियंस ट्रॉफी कराची, एजेंसीÜ।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 02:00 PM
share Share

पीसीबी के साथ कार्यक्रम पर चर्चा करेगा आईसीसी दल चैंपियंस ट्रॉफी

कराची, एजेंसीÜ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने इस महीने पाकिस्तान आएगा। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ प्रतियोगिता के संभावित कार्यक्रम पर भी चर्चा करेगा।

संभावित कार्यक्रम भेजा था : पीसीबी ने कुछ समय पहले आईसीसी को संभावित कार्यक्रम भेजा था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को लाहौर में रखने का सुझाव दिया था। एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी को हालांकि अब तक सूचित नहीं किया गया है कि कितने अधिकारी आ रहे हैं और वे किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे लेकिन संकेत मिले हैं कि कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा होगी।

सूत्र ने कहा, सभी देशों के बोर्ड ने अब कार्यक्रम देख लिया होगा और इसे अंतिम रूप देने और घोषणा करने से पहले कुछ काम किए जाने की जरूरत है। भारतीय टीम को उनकी सरकार पाकिस्तान में खेलने की स्वीकृति देगी या नहीं, इससे जुड़ा अंतिम फैसला अब तक कार्यक्रम तय नहीं होने का बड़ा कारण है।

आईसीसी प्रतिनिधिमंडल चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थलों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा, साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और प्रसारण व्यवस्था, टीम होटल और यात्रा कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम पिछले साल भारत में हुए विश्व कप की तरह ही देर से जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें