Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHezbollah Leader Says Supply Line Cut After Assad s Fall in Syria

सीरिया से गुजरने वाली हमारी मुख्य आपूर्ति लाइन कटी : हिज्बुल्ला नेता

लेबनान के हिज्बुल्ला नेता नईम कासेम ने कहा कि सीरिया में बशर अल असद की सत्ता के पतन के बाद उनकी मुख्य आपूर्ति लाइन कट गई है। उन्होंने कहा कि असद का समर्थन करने वाला हिज्बुल्ला अब अन्य तरीकों से हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on

बेरूत, एजेंसी। लेबनान के उग्रवादी समूह हिज्बुल्ला के नेता ने कहा है कि सीरिया में बशर अल असद की सत्ता के पतन के बाद उसकी मुख्य आपूर्ति लाइन कट गई है, लेकिन वह हथियार लाने के अन्य तरीके ढूंढ़ सकता है। हिज्बुल्ला असद का मुख्य समर्थक था और उसने पिछले दशक में हजारों लड़ाके सीरिया भेजे थे। दशकों तक हिज्बुल्ला ईरान से हथियारों के लिए एक माध्यम के रूप में सीरिया पर निर्भर रहा। असद की सत्ता के पतन के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में हिज्बुल्ला नेता नईम कासेम ने शनिवार को कहा कि समूह की सीरिया से होकर गुजरने वाली सैन्य आपूर्ति लाइन कट गई है। उसने कहा कि वहां का नया प्राधिकरण इस मार्ग को बहाल कर सकता है, ‘अन्यथा हम अन्य तरीके ढूंढ़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें