Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीHeavy Rain Forecast in Rajasthan Central Team Assesses Flood Damage in Andhra Pradesh

राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है, विशेषकर भरतपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर में। आंध्र प्रदेश में बाढ़ के नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल पहुंचा है। कृषि मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 03:32 PM
share Share

जयपुर, एजेंसी। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में भारी व अति भारी बारिश का सिलसिला अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान जताया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने कहा कि भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कुछेक स्थान पर भारी, अति भारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है। 14-15 सितंबर से राज्य में भारी बारिश में कमी होने तथा कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। बुधवार सुबह तक से पहले, चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कई जगह हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई, सबसे अधिक 114 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में हुई।

---

आंध्र प्रदेश : नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल पहुंचा

आंध्र प्रदेश में हाल में हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बुधवार को केंद्र सरकार का एक दल यहां पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों ने बाढ़ से हुए नुकसान पर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है और केंद्रीय दल के दौरे का मार्ग भी तय किया है। केंद्रीय दल विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मिलकर पश्चिम गोदावरी, एलुरू, कृष्णा, एनटीआर, गुंटूर, बापटला और पलनाडू जिलों में बाढ़ से मची तबाही के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

----

कृषि मंत्री ने रिपोर्ट शाह को सौंपी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ और भारी बारिश के कारण कृषि फसलों को हुए नुकसान की शुरुआती रिपोर्ट शाह को सौंपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें