Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat Ministers Slam Akhilesh Yadav and Arvind Kejriwal Over Misleading Claims on Board Exam Results

‘एक्स पोस्ट पर अखिलेश व केजरीवाल को घेरा

गुजरात के मंत्रियों ने सपा नेता अखिलेश यादव और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर झूठी जानकारी साझा की। गृहमंत्री हर्ष सांघवी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
‘एक्स पोस्ट पर अखिलेश व केजरीवाल को घेरा

अहमदाबाद, एजेंसी गुजरात के मंत्रियों ने सपा नेता अखिलेश यादव व ‘आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की उस ‘एक्स पोस्ट पर हमला बोला है जिसमें उन्होंने प्रदेश बोर्ड के दसवीं के परिणाम को बेहद निराशाजनक बताया है।

प्रदेश के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने ‘एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने ऐसे धोखेबाज नेता आज तक नहीं देखे। उन्होंने कहा कि गुजरात बोर्ड का परिणाम अभी तक घोषित भी नहीं हुआ है और अखिलेश यादव व उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर फर्जी परिणाम साझा कर रहे हैं।

वहीं शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने भी दोनों नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात और देश के लोग जागरूक हैं और वे इस तरह के झूठ को स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी गंदी राजनीति में न घसीटें।

दरअसल अखिलेश यादव ने ‘एक्स पर 2023 में प्रकाशित एक खबर को साझा किया था जिसमें लिखा था कि गुजरात बोर्ड के दसवीं के परिणाम में 157 छात्रों में से एक भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हुआ। इस पोस्ट के साथ उन्होंने गुजरात मॉडल फेल लिखते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने व भविष्य बचाने की बात कही थी।

इसी पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल ने भी गुजरात मॉडल व भाजपा मॉडल नाम देते हुए टिप्पणी करते हुए लिखा था भाजपा पूरे देश को अनपढ़ रखना चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें