पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में गुजरात हर साल 'विकास सप्ताह' मनाएगा
गुजरात सरकार हर साल 7 अक्टूबर से 'विकास सप्ताह' मनाएगी। यह तारीख प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री बनने की वर्षगांठ है। विकास सप्ताह 7-15 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक...
गांधीनगर, एजेंसियां7 गुजरात सरकार हर साल 7 अक्तूबर से 'विकास सप्ताह' मनाएगी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मंत्री रुशिकेश पटेल ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि 7-15 अक्तूबर को विकास सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 1 अप्रैल, 2005 से पहले निश्चित वेतन के आधार पर नियुक्त 60,000 से अधिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना और अन्य लाभ प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।
पटेल ने कहा कि विकास सप्ताह के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पिछले 23 वर्षों में अपनी विकास उपलब्धियों के लिए मशहूर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सूरत डायमंड बोर्स सहित 23 स्थानों पर 'विकास वॉक' आयोजित किए जाएंगे। पटेल ने कहा, ‘मोदीजी के तहत बहुआयामी विकास यात्रा और सुशासन की सफलता का जश्न मनाने और उसे उजागर करने के लिए राज्य में हर साल 7 -15 अक्तूबर तक विकास सप्ताह मनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।