Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGovernment Small Savings Schemes Gain Popularity Despite Interest in Stocks and Property

भविष्य को सुरक्षित करने के लिए छोटी बचत योजनाओं पर लोगों का भरोसा कायम

लोग छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर रहे हैं, जैसे किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और सुकन्या समृद्धि योजना। इन योजनाओं में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है और आयकर में छूट भी मिलती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 01:42 PM
share Share

- किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत 11 मुख्य योजना सरकार द्वारा संचालित नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों का छोटी बचत योजनाओं पर भरोसा कायम है। आंकड़े बताते हैं कि लोग छोटी बजट में अच्छी संख्या में पैसा लगा रहे हैं। इसमें कई योजनाओं को खासा पसंद किया जा रहा है। हालांकि कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें पैसा जमा करने की प्रवृत्ति में गिरावट आई है। वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 से पता चलता है कि लोग अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर ऐसी छोटी योजनाओं में निवेश कर रहे हैं, जिनमें किस्तों में पैसा जमा करने के बाद एक व्यक्ति को समय अवधि पूरा होने पर अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

केंद्र सरकार किसान विकास पत्र, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस बचत खाता और राष्ट्रीय बचत मासिक आय स्कीम जैसी 11 मुख्य छोटी बचत स्कीम चलाती है। इन स्कीम में पैसा जमा करने के लिए कई तरह के विकल्प ग्राहकों को दिए जाते है। एकमुश्त, सालाना या मासिक तौर पर पैसा जमा किया जाता है। अलग-अलग अवधि के लिए छोटी बचत में पैसा जमा किया जा सकता है। इन बचत में पैसा लगाने के बाद लोगों को कई बार लंबी अवधि के बाद बड़ी रकम भी मिल जाती है। लोगों बच्चों की पढ़ाई, शादी, बुढ़ापे और आपात स्थिति के लिए भी इनमें पैसा रखना पसंद करते हैं। सरकार प्रति तिमाही इन स्कीम के लिए ब्याज दरों की समीक्षा करती है। लोग इन स्कीम में पैसा लगाएं, इसके लिए सरकार आयकर में छूट भी प्रदान करती है। यही कारण है कि ऐसे समय पर भी इन स्कीम पर लोगों का भरोसा बरकरार है, जबकि बीती कुछ तिमाही से जमा योजनाओं में लोग कम पैसा लगा रहा है। खासकर बैंक द्वारा संचालित की जाने वाली जमा योजनाओं के प्रति लोगों की रूचि कम आई है। क्योंकि वहां पर रिटर्न कम मिल रहा है। जबकि शेयर बाजार और प्रॉपर्टी में लोग अपनी जमा पूंजी लगाकर अधिक कमाई कर रहे हैं।

------------

छोटी बचत योजना में जमा पूंजी

वित्तीय वर्ष जमा धनराशि (करोड़ रुपये में)

2023-24 1432479.72

2022-23 1124909.00

--------------

सरकार ने नई योजना लाई और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीमा बढ़ाई

- बीते वर्ष सरकार दो वर्ष की अवधि के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र लेकर आई। यह योजना 31 मार्च 2025 तक के लिए है।

- सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में जमा की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 15 से 30 लाख रुपये कर दिया है।

- राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता योजने के लिए अधिकतम जमा को 4.50 लाख रुपये से बढ़ाकर नौ लाख रुपये किया।

-----------------

दिल्ली समेत तीन राज्यों में अधिक निवेश

आंकड़ों से पता चलता है कि छोटी बचत योजनाओं में दिल्ली, मध्यप्रदेश और केरला में अच्छी संख्या में पैसा जमा किया जा रहा है। बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन तीनों राज्यों ने 15080.23 करोड़ रुपया जमा किया। जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13675.74 करोड़ रुपया जमा किया गया था। यानी एक साल में इन राज्यों की तरफ से छोटी बचत में होने वाले जमा में 1404.49 करोड़ रुपया का इजाफा हुआ है।

--------------

छोटे बचत में निवेश बढ़ने के पीछे दो मुख्य कारण है। नंबर एक आयकर से छूट मिलती है और दूसरे लोगों को लगता है कि आयकर छूट के साथ उन्हें एकमुश्त बड़ी धनराशि मिल जाएगी लेकिन नई कर व्यवस्था (न्यू रिजीम) में इसी तरह का कोई लाभ नहीं है। इसलिए आने वाले वर्षों में धीरे-धीरे इसमें जमा होने वाली धनराशि में कमी आ सकती है। इसलिए सरकार को बैंकों की जमा के साथ इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए ब्याज दरों में इजाफा किया जाए और आयकर छूट को नई कर व्यवस्था में भी शामिल किया जाए। - अश्विनी राणा, बैंकिंग विशेषज्ञ

-------------

बीते वर्ष किस पर कितना मिल ब्याज

प्रमुख योजना ब्याज दर प्रतिशत में

बचत खाता 4.0

सुकन्या 8.0

पीपीएफ 7.1

एनएससी 5 वर्ष 7.7

किसान विकास पत्र 7.5

एससीएसएस 8.2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख