Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFormer Indian All-Rounder Dodda Ganesh Appointed Head Coach of Kenya Cricket Team for 2026 T20 World Cup Qualifiers

खेल : डोडा गणेश कीनिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर डोडा गणेश को 2026 टी-20 विश्व कप के अफ्रीका क्वालीफायर से पहले कीनिया की क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। गणेश को कीनियाई क्रिकेट के गौरवशाली दिनों को वापस लाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 10:13 AM
share Share

नैरोबी, एजेंसी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर डोडा गणेश को 2026 टी-20 विश्व कप के अफ्रीका क्वालीफायर से पहले कीनिया की क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। भारत के लिए चार टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले 51 वर्षीय गणेश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 2000 से अधिक रन बनाए और 365 विकेट लिए। उनके सामने कीनियाई क्रिकेट के उन गौरवशाली दिनों को वापस लाने की कठिन चुनौती है जब टीम ने 1996 और 2011 के बीच पांच विश्व कप में भाग लिया। गणेश ने एक्स पर पोस्ट किया, कीनिया क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मीडिया द्वारा साझा एक वीडियो में गणेश को कीनिया क्रिकेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। कीनिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लामेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा गणेश के सहायक कोच होंगे।

आईसीसी के इस एसोसिएट सदस्य देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003 में रहा था जब वे संदीप पाटिल के रूप में एक भारतीय मुख्य कोच की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। कीनिया ने टी-20 विश्व कप के सिर्फ एक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है जो 2007 में हुआ था। तब से कीनियाई क्रिकेट का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। सितंबर में आईसीसी डिविजन दो चैलेंज लीग में वे पापुआ न्यू गिनी, कतर, डेनमार्क और जर्सी से भिड़ेंगे। अक्तूबर में टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर खेलेंगे। 2026 का टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें