Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFormer CM Criticizes PM Modi s Silence on Terrorism in Jammu Kashmir

प्रधानमंत्री के पास बताने को कुछ नहीं, इसलिए वंशवाद का मुद्दा उठा रहे : उमर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में बढ़ते आतंकवाद पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि मोदी वंशवाद की राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं, जबकि उनके पास अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:32 AM
share Share

शब्द : 344 - पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री आतंकवाद के मुद्दे पर मौन हैं

- पाक के रक्षा मंत्री के बयान पर कहा, वे अपना घर संभालें

बडगाम (जम्मू कश्मीर), एजेंसी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू क्षेत्र में बढ़ रहे आतंकवाद के मामलों को लेकर चुप हैं, लेकिन वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठा रहे हैं क्योंकि उनके पास केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है।

अब्दुल्ला से जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर किए जा रहे हमलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, भाजपा से हम और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं? वह उसके अलावा और किसी मुद्दे पर बात नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास बीते पांच वर्षों में किया गया कुछ भी काम दिखाने के लिए नहीं है।

इससे पहले श्रीनगर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला करते हुए कहा कि इन तीन दलों और तीन परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला। उन्होंने गांधी, अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तीन परिवार मानते हैं कि उनसे सवाल नहीं पूछे जा सके। इस पर पलटवार करते हुए अब्दुल्ला ने सवाल किया कि मोदी ने आखिरी बार संसद में कब सवाल का जवाब दिया था। हम जीतने के बाद हर सवाल का जवाब देते हैं, हम कुछ छिपाने नहीं जा रहे।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने टिप्पणी की कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 को बहाल करने के मुद्दे पर शहबाज शरीफ सरकार और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का रुख एक समान है। उनके इस बयान पर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हस्तक्षेप करने की बजाय उन्हें अपना घर संभालना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें