स्थायी समितियों का गठन जल्द : रिजिजू
नई दिल्ली में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद की स्थायी और परामर्शदात्री समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहले भी इन समितियों का...
नई दिल्ली, एजेंसी। संसद की विभाग-संबंधी स्थायी समितियां और परामर्शदात्री समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह बात कही। वह राष्ट्रीय राजधानी में अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनकी यह टिप्पणी कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा स्थायी समितियों के गठन में देरी पर सवाल उठाए जाने की पृष्ठभूमि में आई है, जो केंद्रीय मंत्रालयों के कामकाज की जांच करती हैं। किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में कहा कि पहले भी स्थायी समितियां और परामर्शदात्री समितियां 15 सितंबर के आसपास गठित की गई हैं और इसमें कोई देरी नहीं हुई है।
अधिकांश स्थायी समितियां लोकसभा सचिवालय के अंतर्गत आती हैं, जबकि कुछ को राज्यसभा द्वारा सेवाएं दी जाती हैं। विभाग-संबंधी स्थायी समितियां विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों से संबंधित हैं और उनके बजटीय आवंटन एवं संसद में पेश किए गए विधेयकों की जांच करती हैं।
वे सरकार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधेयक लाने और नीतियां बनाने की सिफारिश भी करती हैं। परामर्शदात्री समितियों की अध्यक्षता उनके संबंधित मंत्रालयों के प्रभारी मंत्री करते हैं तथा वे संबंधित मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर विचार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।