Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFire at Andhra Pradesh Pharma Factory Kills 17 Injures 33

अपडेट1 ::: आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से 17 की मौत, 33 घायल

आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। घटना दोपहर के भोजनावकाश के समय हुई, जिससे उपस्थिति कम थी। घायलों को विभिन्न अस्पतालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 08:00 PM
share Share

अचुतापुरम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई। कृष्णन ने बताया, ‘फैक्टरी में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी। उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।

उन्होंने बताया कि 33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें