विदेश:::::: ईरान के लिए जासूसी में पूर्व ब्रिटिश सैनिक दोषी करार
लंदन के एक पूर्व सैनिक डेनियल खलीफ को ईरानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां देने का दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने उसे सैन्य बैरक में नकली बम लगाने के आरोप से मुक्त कर दिया। खलीफ ने यह सब एक...
- टीवी शो देखकर डबल एजेंट बनने के चक्कर में फंस गया लंदन, एजेंसी। एक पूर्व ब्रिटिश सैनिक को गुरुवार को ईरानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां देने का दोषी करार दिया गया।
कोर्ट ने पाया कि 23 वर्षीय डेनियल खलीफ ने ईरान को संवेदनशील जानकारियां, विशेष बल के अधिकारियों के नाम आदि देकर ब्रिटेन के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन किया। वहीं, कोर्ट ने उसे अपने सैन्य बैरक में नकली बम लगाने के आरोप से मुक्त कर दिया। खलीफ ने गवाही दी कि वह ईरानी सरकार के लोगों के संपर्क में था, लेकिन यह सब ब्रिटेन के लिए एक डबल-एजेंट के रूप में काम करने की एक चाल का हिस्सा था। ऐसी योजना उसने टीवी शो होमलैंड देखकर बनाई थी। जासूसी के आरोपों पर सुनवाई के दौरान ही वह सितंबर 2023 में लंदन की जेल से भाग गया था। वह तीन दिनों तक भागता रहा और आखिरकार पकड़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।