खेल : यूक्रेन पहली बिली जीन किंग कप के फाइनल्स में
एलिना स्वितोलिना ने स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन को हराकर यूक्रेन को पहली बार बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंचाया। यूक्रेन ने ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया है। स्पेन ने चेक...

रेडोम (पोलैंड), एजेंसी। एलिना स्वितोलिना ने स्विट्जरलैंड की जिल टीचमैन को 6-4, 6-2 से हराया। इससे यूक्रेन स्विट्जरलैंड को 2-1 से पहली बार बिली जीन किंग कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंच गया। यू्क्रेन ग्रुप ई में शीर्ष पर रहते हुए सितंबर में चीन के शेंजेन में होने वाले फाइनल्स में पहुंचा है। स्पेन की टीम ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराकर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई की। जेसिका बौजस मनेरियो ने चेक गणराज्य की लिंडा नोस्कोवा को 6-4, 6-2 से हराकर स्पेन को अजेय बढ़त दिलाई। बर्नार्डा पेरा ने डेनमार्क की जोहान स्वेनडसेन को हराकर अमेरिका को ग्रुप सी में 2-0 की बढ़त दिला दी। अमेरिका का अगला मुकाबला मेजबान देश स्लोवाकिया से होगा। इसमें विजेता रहने वाली टीम फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। जापान की मोयुका उचिजिमा ने ग्रुप ए में रोमानिया की एंका टोडोनी को 3-6, 7-6, 6-2 से हराने से पहले दो मैच प्वाइंट बचाए। जापान का अगला मुकाबला कनाडा से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।