नौ मई को होंगे साकेत और शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव
नई दिल्ली में साकेत और शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव 9 मई को होंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि चुनाव सेवानिवृत्त न्यायधीशों की देखरेख में होंगे। सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस को...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राजधानी में साकेत और शाहदरा बार एसोसिएशन के चुनाव नौ मई को आयोजित किए जाएंगे। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है कि हाईकोर्ट के दो अलग-अलग सेवानिवृत्त न्यायधीशों की देखरेख में दोनों अदालतों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। कोई नया नामांकन नहीं लिया जाएगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और संबंधित एसीपी को सुरक्षा बढ़ाने और आवश्यक बल आवंटित करने का निर्देश दिया। कसाना ने बताया कि एजेंसियां 15 अप्रैल तक दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट पर प्राक्सिमिटी कार्ड धारकों की एक सूची प्रकाशित करेंगी। कोई भी प्राक्सिमिटी कार्ड धारक जिसने अपना कार्ड खो दिया है या क्षतिग्रस्त हो गया है, वह 22 अप्रैल तक इसका कारण बताते हुए एक ई-मेल लिख सकता है और नए प्राक्सिमिटी कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है। इसके लिए ई-मेल आईडी चुनाव समितियों द्वारा घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।