भ्रष्टाचार मामले में ईडी के अधिकारी पर मामला दर्ज
केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक वरिष्ठ ईडी अधिकारी पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर, एक व्यवसायी से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार...

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मामला दर्ज किया है। एर्नाकुलम के वीएसीबी अधीक्षक एस शशिधरन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय एजेंसी की कोच्चि इकाई से जुड़े अधिकारी को एक व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज भ्रष्टाचार मामले में प्रथम आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर व्यवसायी से ईडी मामले में उसे पेश न करने के लिए कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
वीएसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि कोच्चि स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। शशिधरन ने कहा कि आरोपी ईडी अधिकारी को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में ईडी अधिकारी का नाम लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।