Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीED Investigates Former Kolkata Medical College Principal Over Illegal Property Deals

संदीप घोष की पत्नी ने मंजूरी बिना दो संपत्तियां खरीदीं: ईडी

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदीप घोष की पत्नी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से बिना मंजूरी के दो अचल संपत्तियां खरीदीं। 6 सितंबर को कोलकाता में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 07:57 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दावा किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष की पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से ‘उचित मंजूरी के बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं। संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसे 6 सितंबर को कोलकाता में सात स्थानों पर घोष और उनके ‘करीबी रिश्तेदारों के परिसरों की तलाशी के दौरान डॉक्टर दंपति के स्वामित्व वाले लगभग आधा दर्जन घरों, फ्लैट और एक फार्महाउस से संबंधित दस्तावेज मिले।

ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में संदीप घोष पर मामला दर्ज किया है।

दो अचल दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें