Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीED Conducts 20-Hour Raid on TMC MLA Sudipto Roy s Residence in Financial Irregularities Case

कोलकाता पैकेज : ईडी ने तृणमलू विधायक के घर और नर्सिंग होम से दस्तावेज जब्त किए

शब्द : 194 वित्तीय अनियमितता मामला : - करीब 20 घंटे तलाशी अभियान चला

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 11:24 AM
share Share

शब्द : 194 वित्तीय अनियमितता मामला :

- करीब 20 घंटे तलाशी अभियान चला

- एजेंसी वित्तीय लेनदेन खंगाल रही

कोलकाता, एजेंसी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप्तो रॉय के आवास और नर्सिंग होम पर करीब 20 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किए।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह रॉय के सिथी स्थित आवास और निकटवर्ती नर्सिंग होम में तलाशी अभियान शुरू किया और जब वे मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात करीब दो बजे वहां से गए तो उनके पास दस्तावेजों से भरा एक बक्सा था। उन्होंने बताया कि मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या डॉक्टर ने अस्पताल के साथ कोई वित्तीय लेन-देन या अन्य कोई लेन-देन किया था। रॉय के आवास और उनके नर्सिंग होम के अलावा ईडी ने दवा डीलर के घर पर और चार अन्य स्थानों पर भी छापे मारे। मामले की जांच के तहत सीबीआई ने सरकारी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें