पीएफआई से कनेक्शन में फैजी गिरफ्तार
ईडी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है। एसडीपीआई पर प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक...

नई दिल्ली, एजेंसी। ईडी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है। वर्ष 2009 में स्थापित एसडीपीआई पर अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक मोर्चा होने का आरोप है। हालांकि, एसडीपीआई इस तरह के किसी भी संबंध से इनकार करता रहा है और खुद को एक स्वतंत्र संगठन कहता है। सूत्रों के अनुसार, फैजी को सोमवार रात दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने पीएफआई को गैरकानूनी संगठन बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया था। प्रतिबंध लगने से पहले, ईडी, एनआईए और विभिन्न राज्य पुलिस बलों सहित कई जांच एजेंसियों ने पीएफआई के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।