Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Records Highest Clean Air Days in Nine Years

नौ सालों में इस बार सबसे ज्यादा दिन मिली साफ हवा

::मौसम का मिजाज:: --मानसून में अच्छी बारिश होने से प्रदूषण का स्तर कम रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली ने नौ सालों में इस बार सबसे ज्यादा दिन साफ हवा में सांस ली है। इस साल अब तक साफ हवा वाले दिनों की संख्या 207 हो चुकी है। सिर्फ 2020 में ही दिल्ली में इससे ज्यादा दिन हवा साफ-सुथरी रही थी, लेकिन कोविड प्रतिबंधों के चलते आमतौर पर इस वर्ष को प्रदूषण के स्तर के लिहाज से अपवाद माना जाता है। दिल्ली में इस बार मानसून का सीजन खासतौर पर सबसे अच्छा रहा। जून से लेकर सितंबर तक पूरे मानसून सीजन में अच्छी बारिश हुई। इसका असर तापमान और प्रदूषण के स्तर पर भी देखने को मिला। इस दौरान हवा बेहद साफ-सुथरी रही। हालांकि, मानसून की वापसी के बाद से ही दिल्ली के मौसम में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई और दशहरे के बाद से ज्यादातर दिन की हवा खराब स्तर पर ही रही है। इसके बावजूद पहले की बढ़त के चलते अब दिल्ली में साफ हवा वाले दिनों की संख्या इस साल 207 हो चुकी है। पिछले वर्ष भी हवा काफी हद तक साफ रही थी, लेकिन पूरा साल बीतने के बाद भी कुल 206 दिन हवा साफ रही थी।

हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण से मिली राहतः

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 अंक पर रहा था, जबकि दिल्ली के पांच इलाके ऐसे रहे थे जहां का सूचकांक 300 से भी ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा था। शुक्रवार की शाम के बाद ही हवा की गति बढ़ गई थी। शनिवार दिन में भी ज्यादातर समय हवा की रफ्तार दस से 14 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही है। इन कारणों से प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ और लोगों को प्रदूषण से राहत मिली। सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 के अंक पर रहा।

200 से नीचे के सूचकांक को माना जाता है साफः

वायु गुणवत्ता सूचकांक की अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित हैं, लेकिन आमतौर पर 200 के नीचे के सूचकांक को साफ और उससे ऊपर के सूचकांक को खराब माना जाता है। वर्ष 2016 से सीपीसीबी के नए वायु गुणवत्ता सूचकांक मानक तैयार किए गए हैं।

किस वर्ष कितने दिन साफ रही हवाः

वर्ष---साफ हवा वाले दिन---खराब हवा वाले दिन

2016---110---224

2017---153---212

2018---158---207

2019---182---183

2020---227---139

2021---197---168

2022---163---202

2023---206---159

2024---207---142

(नोटः आंकड़े सीपीसीबी के हैं। वर्ष 2024 के आंकड़े 14 दिसंबर तक के हैं)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें