Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Metro to Start Early on Independence Day Special Arrangements at Key Stations

स्वतंत्रता दिवस समारोह : 15 अगस्त को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो

15 अगस्त को जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह चार बजे चलेगी। लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशनों पर सुरक्षा के तहत पाबंदियां होंगी। प्रवेश और निकास के लिए रक्षा मंत्रालय का निमंत्रण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 01:42 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में 15 अगस्त को जनता की सुविधा के लिए मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे शुरू होगा। सभी कॉरीडोर के टर्मिनल स्टेशन से चार बजे से मेट्रो को चलाया जाएगा, जो 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे तक रहेगी। इसके बाद मेट्रो का परिचालन रोज की तरह सामान्य तरीके से रहेगी। मेट्रो के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर कुछ पाबंदियां रहेगी। इन स्टेशनों पर उन्हें ही प्रवेश एवं निकास मिलेगा, जिनके पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वास्तविक निमंत्रण कार्ड होगा, उन्हें वैध सरकारी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी। स्टेशनों पर फोटोयुक्त पहचान पत्र जारी किए गए। यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, जो कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक हैं। वहीं, निमंत्रण कार्ड केवल इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए भी मान्य होंगे। यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणा भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें