Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court to Hear Petition Against Service Charge Collection by Restaurants on May 23

सेवा शुल्क वसूली के खिलाफ दायर याचिका पर 23 को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मई को रेस्तरां और होटलों द्वारा सेवा शुल्क वसूली के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है। न्यायालय ने ग्राहकों से जबरन सेवा शुल्क वसूली पर रोक लगाई है। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
सेवा शुल्क वसूली के खिलाफ दायर याचिका पर 23 को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय सेवा शुल्क वसूली के खिलाफ रेस्तरां और होटलों द्वारा दायर याचिका पर 23 मई को सुनवाई करेगा। न्यायालय ने ग्राहकों से जबरन सेवा शुल्क वसूली पर रोक लगाई थी। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ मामले में सुनवाई कर रही हैं। एकल पीठ ने आदेश को नेशनल रेस्टोरेंटस एसोसिएशन आफ इंडिया (एनआरएआई) के चुनौती दी है। पीठ के आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई है। एकल पीठ ने 28 मार्च को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के दिशा-निर्देशों को चुनौती देने वाली होटलों एवं रेस्तरांओं की ओर से दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि भोजन के बिल पर ग्राहकों से सेवा शुल्क जबरन नहीं वसूला जाएगा। यह राशि ग्राहकों की ओर से स्वैच्छिक रूप से दिया जाना है। इसे रेस्तरां या होटल अनिवार्य नहीं बना सकते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें