केजरीवाल की जमानत से जुड़े मामले में सुनवाई आज
नई दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। पिछले साल केजरीवाल को एक लाख रुपये के...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। यह याचिका न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की अदालत के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इससे पहले अदालत ने जांच एजेंसी के वकील की ओर से अनुरोध किए जाने पर सुनवाई स्थगित कर दी थी। चूंकि अन्य सभी आरोपियों को धनशोधन मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है इसलिए केजरीवाल के वकील ने दलील दी थी कि उनकी जमानत बरकरार रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत
पिछले साल 20 जून को निचली अदालत ने केजरीवाल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। लेकिन ईडी की याचिका पर उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। जहां से उन्हें 12 जुलाई को अंतरिम जमानत मिली थी। गौरतलब है कि ईडी और सीबीआई ने केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में क्रमश: 21 मार्च और 26 जून 2023 को गिरफ्तार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।