दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस से जवाब मांगा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी देवांगना कलिता की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। याचिका में केस डायरी को संरक्षित करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी देवांगना कलिता की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। याचिका में हिंसा से संबंधित जांच की केस डायरी को संरक्षित करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। कलिता के वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने केस डायरी में पूर्ववर्ती बयान जोड़े हैं, जो कानून के अनुसार प्रभावशाली हैं। इसी कारण उन्होंने अदालत से दस्तावेज संरक्षित करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। न्यायमूर्ति सिंह ने मामले को 25 नवंबर के लिए सूचीबद्ध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।