बेटे की मौत पर मां ने 10 लाख रुपये मुआवजा मांगा
दिल्ली उच्च न्यायालय में शास्त्री पार्क इलाके में खुले नाले में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत पर याचिका दायर की गई है। मृतक बच्चे की मां ने दिल्ली सरकार से दस लाख रुपये की मांग की है। याचिका पर...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नौ महीने पहले शास्त्री पार्क इलाके में खुले नाले में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत को आपराधिक लापरवाही बताते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। मृतक बच्चे की मां की तरफ से दायर याचिका में दिल्ली सरकार से इस लापरवाही के लिए दस लाख रुपये की मांग की गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता आबिदा ने वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और अधिवक्ता कुमार उत्षर्क के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि उनका बेटा छह नवंबर 2023 को शाम साढ़े 5 बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह खुले नाले में गिर गया। नाले में गाद इतनी थी कि यह पता ही नहीं चल सकता था कि यहां कोई नाला है। पड़ोसी बच्चे को जगप्रवेश अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की मां आबिदा ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में दिल्ली सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम को प्रतिवादी बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।