Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi High Court Issues Notice to ED in Satyendar Jain s Plea to Delay Hearing

सत्येंद्र जैन की याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

::अदालत से:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 03:40 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में सत्र अदालत में आरोपों पर सुनवाई टालने की मांग की गई है। जैन के वकील ने तर्क दिया कि मामले में जांच अभी भी जारी है। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी की पीठ ने अगली सुनवाई 10 दिसंबर के लिए निर्धारित की है, लेकिन इस बीच सत्र अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जैन ने याचिका के माध्यम से कहा कि जांच जारी है। यह न्याय हित में होगा कि आरोपों पर दलीलें जांच पूरी होने के बाद ही सुनी जाए। इसमें आगे कहा गया है कि इस मामले में सीबीआई की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार कई विभागों से रिकॉर्ड एकत्र करके और समाज के विभिन्न वर्गों के गवाहों की जांच करके कई लेन-देन के संबंध में आगे की जांच की जानी है। इसमें बड़ी मात्रा में रिकॉर्ड शामिल हैं। आगे की जांच का नतीजा अपराध की आय के संबंध में महत्वपूर्ण होगा। 18 अक्तूबर को सत्र अदालत ने धनशोधन मामले में सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी। जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने उन पर कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से अपराध की आय का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें