Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi High Court Issues Notice to Center and WFI on Wrestlers Petition

अदालत से ::::: पहलवानों की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र और भारतीय कुश्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 10:52 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा। याचिका में मांग की गई है कि महासंघ के मामलों को आईओए तदर्थ समिति, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा संभाला जाए।

न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने नोटिस जारी किया। याचिका में डब्ल्यूएफआई के वर्तमान प्रबंधन को चयन ट्रायल आयोजित करने की दिशा में कोई भी कदम उठाने से रोकने की मांग की गई है। न्यायालय ने केंद्र और महासंघ को दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश वकील ने कहा कि महासंघ को एक प्रॉक्सी अध्यक्ष द्वारा चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें