Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi High Court Imposes 20 000 Fine on Government in IPR Case

बौद्धिक संपदा विवादः केंद्र सरकार को 20 हजार रुपये जुर्माना भरने के निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक बौद्धिक संपदा मामले में बार-बार स्थगन मांगने पर केंद्र सरकार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने आदेश दिया कि यह जुर्माना सेना केंद्रीय कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
बौद्धिक संपदा विवादः केंद्र सरकार को 20 हजार रुपये जुर्माना भरने के निर्देश

- उच्च न्यायालय ने सेना केंद्रीय कल्याण कोष में जुर्माना जमा करने का दिया आदेश नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक बौद्धिक संपदा (आईपीआर) मामले में बार-बार स्थगन मांगने पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायालय ने यह जुर्माना सेना केंद्रीय कल्याण कोष में चार सप्ताह के भीतर जमा करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की पीठ ने कहा कि चूंकि पिछली तीन तारीखों पर भी स्थगन की मांग की गई थी, इसलिए न्याय के हित में अगली सुनवाई छह अगस्त को तय की जाती है। लेकिन यह आदेश 20 हजार रुपये जुर्माना भरने की शर्त पर दिया जा रहा है।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने मामले में लिखित दलीलें दायर कर दी हैं, लेकिन संबंधित प्राधिकारी से उन्हें अभी तक कोई विशेष निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। अदालत ने कहा कि न्याय के हित में एक आखिरी मौका दिया जा रहा है, लेकिन अब बिना जिम्मेदारी तय किए समय नहीं दिया जा सकता। यह मामला वर्ष 2023 में दायर किया गया था। याचिकाकर्ता ने अपने पेटेंट की भारत में पंजीकरण कराने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें