Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Government to Issue Unique ID Cards for Free Electricity to 1984 Sikh Riot Victims

सिख दंगा पीड़ितों को यूनिक आईडी कार्ड मिले: आतिशी

दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी ने सिख दंगा पीड़ितों को मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने के लिए बैठक की। बैठक में यूनिक आईडी कार्ड जारी करने और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 02:26 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार की बिजली मंत्री आतिशी ने बुधवार को सिख दंगा पीड़ितों को मुफ्त बिजली का लाभ मिलने में आ रही दिक्कतों को लेकर बैठक की। बैठक में राजस्व विभाग के अलावा ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आदेश दिया कि सिख दंगा पीड़ितों को यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाए, जिससे उन्हें भविष्य में मुफ्त बिजली समेत अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में 1984 सिख नरसंहार पीड़ितों को 400 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराती है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी सिख दंगा पीड़ितों को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। आतिशी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विशेष कैंप लगाकर पीड़ितों के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें