Delhi Government Schools Release Admission Guidelines for Class 11 for 2025-2026 सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Schools Release Admission Guidelines for Class 11 for 2025-2026

सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2025-2026 शैक्षणिक सत्र के लिए 11वीं कक्षा में दाखिले के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग छात्रों को 5 प्रतिशत अंक की छूट मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में 11वीं कक्षा के दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। छात्र दाखिले के लिए निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जोन और जिला के उप शिक्षा निदेशक को यह सुनिश्चित करना होगा कि कला, मानविकी और विज्ञान संकाय के लिए सभी सरकारी स्कूल निकट के उन सरकारी स्कूलों के साथ जोड़े जाएं, जहां पर ये संकाय उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही, डीडीई को निर्देश दिए है कि मंगलवार तक इस संबंध में सभी कार्य कर लें ताकि जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाए।

निदेशालय ने स्कूलों को दाखिले की प्रक्रिया 30 जून तक पूरा करने को कहा है। दिव्यांग छात्रों को पांच प्रतिशत अंकों की छूट विज्ञान संकाय में दाखिले के लिए 10वीं में 55 प्रतिशत अंक, वाणिज्य में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसी तरह कला संकाय में 10वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं, दिव्यांग छात्रों को एडमिशन के लिए निर्धारित अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। निदेशालय के अनुसार 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने सरकारी स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।