Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Government Launches Business Blasters Program to Combat Unemployment

बेरोजगारी के संकट को दूर करेंगे बिजनेस ब्लास्टर्स : आतिशी

- दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री ने लगातार तीसरे साल प्रोग्राम को शुरू करने की घोषणा की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 01:51 PM
share Share

नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने अपने सभी स्कूलों में लगातार तीसरे साल ‘बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को शुरू किया। गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम बेरोजगारी के संकट को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आतिशी ने कहा कि 2.45 लाख स्टूडेंट आंत्रप्रेन्योर, 40 करोड़ रुपये की सीड मनी और 40 हजार से ज्यादा स्टार्ट-अप आईडिया के साथ एक बार फिर बिजनेस-ब्लास्टर्स प्रोग्राम कामयाब साबित होगा। बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के युवा आंत्रप्रेन्योर आज अपने स्टार्ट-अप्स के दम पर न सिर्फ लाखों रुपये कमा रहे है, बल्कि सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर बच्चे को सही शिक्षा और मौका दिया जाए तो देश भर में लाखों रोजगार पैदा किए जा सकते हैं।

आतिशी ने कहा कि भारत बेरोजगारी के मामले में दुनिया के तीन प्रमुख देशों में शामिल है। आज देश में 42 फीसदी युवा बेरोजगार है। युवाओं के लिए 2030 तक नौ करोड़ नौकरियों की मांग है। देश का युवा जब नौकरी पाने की लाइन में लगने के जगह नौकरी देने वाले बनेंगे, तभी देश से बेरोजगारी का संकट खत्म होगा।

केंद्र सरकार पर निशाना साधा

आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी प्रावधान उनकी ओर से नहीं किया जा रहा है। सरकार जब चपरासी-क्लर्क या अन्य ऐसे पद पर नौकरियां निकालती हैं तो लाखों पढ़े लिखे युवा उसके लिए आवेदन करते हैं। आतिशी ने कहा कि पिछले तीन साल से दिल्ली सरकार के स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत 11वीं-12वीं के बच्चों की सीड मनी दी जाती है। छात्र खुद ग्रुप्स में अपने स्टार्ट-अप्स की शुरुआत करते हैं और टॉप 150 स्टार्ट-अप्स को पब्लिक इन्वेस्टमेंट के लिए खोला जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें