Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi CM Arvind Kejriwal Resigns PAC Meeting Held for New Candidate Discussion

पीएसी सदस्यों से अकेले में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा

-दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी बड़े नेता और दिल्ली सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 03:13 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे से पहले सोमवार को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक बुलाई। इसमें केजरीवाल ने सभी सदस्यों के साथ अलग-अलग मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की। हालांकि, अभी तक कोई भी नाम बाहर नहीं आया है। बैठक में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, राघव चड्ढा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। आप सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक दिल्ली से बाहर होने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सभी जानते हैं कि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। आज उन्होंने एलजी से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा है और कल शाम साढ़े चार बजे का समय उन्हें मिला है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएसी की बैठक नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा को लेकर बुलाई गई। बैठक में उसपर विस्तार से चर्चा हुई है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मौजूद नेताओं और मंत्रियों से नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। अलग-अलग नामों पर फीडबैक भी लिया है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी। उसमें विधायकों के साथ चर्चा होगी। मुख्यमंत्री पद के नए चेहरे के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बैठक वन टू वन हुई है, इसलिए किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं है कि किसी दूसरे व्यक्ति ने किसका नाम प्रस्तावित किया है। नामों पर कोई भी बात करना केवल कयासबाजी होगी।

--

मंत्रिमंडल से निकलेगा मुख्यमंत्री का चेहरा

आम आदमी पार्टी सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद जो भी मुख्यमंत्री बनेगा वह मजबूत होगा। उसे दिल्ली सरकार के कामकाज का अनुभव होगा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के मौजूदा कैबिनेट से ही मुख्यमंत्री का चेहरा निकलेगा। उसकी वजह है कि किसी नए चेहरे को लाकर पार्टी काम सीखने में समय जाया नहीं करना चाहती है क्योंकि चुनाव से पहले आम आमदी पार्टी को रुकी हुई योजनाओं को जमीन पर उतारना है। उसके लिए अनुभव ही काम आएगा। मंत्रीमंडल में अनुभव के लिहाज से देखे तो दो ही चेहरे सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं। इसमें दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी सबसे आगे चल रही हैं। तर्क दिया जा रहा है कि उनके पास सबसे ज्यादा विभाग है और दिल्ली सरकार के कामकाज की अच्छी समझ है। दूसरा वह सरकार और पार्टी की महिला चेहरा होने के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की भरोसेमंद है। जेल में रहने के दौरान उनकी अनुपस्थिति में केजरीवाल ने झंडा फहराने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी थी। यही उनकी मजबूत दावेदारी पेश करती है। हालांकि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी पीछे नहीं है। अनुभव, जातीय समीकरण और तमाम मतभेद के बाद भी जमीन पर काम उतारने में वह सबसे आगे रहे हैं। मनीष सिसोदिया जब जेल गए तो अरविंद केजरीवाल ने उनके विभाग कैलाश गहलोत को ही दिया था। उनके पास सरकार में काम करने का अनुभव भी अच्छा है। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज भी भरोसेमंद, पढ़े लिखे होने के साथ-साथ युवा हैं, लेकिन ब्यूरोक्रेसी और एलजी के साथ उनके विवाद के चलते फिलहाल वह इस रेस से बाहर हैं।

---

कैबिनेट में दो नए चेहरे भी दिखेंगे

अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री का चेहरा अगर मौजूदा कैबिनेट से चुनते हैं तो नए मुख्यमंत्री के कैबिनेट में दो नए चेहरे भी दिखेंगे। पहले से ही मंत्री का एक पद खाली पड़ा हुआ है। उसके लिए एक दलित चेहरे का कैबिनेट में प्रवेश तय है। इसके अलावा एक मंत्री के मुख्यमंत्री बनने के बाद जो जगह खाली होगी उसकी वजह एक मंत्री को और शामिल किया जाएगा। सूत्रों की माने तो सरकार इस बार किसी पूर्वांचली या सिख समुदाय के विधायक को कैबिनेट में शामिल कर सकती है। इससे उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में फायदा मिलेगा।

---

कल का तय कार्यक्रम

11.30 बजे सुबह आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बुलाई विधायक दल की बैठक।

4.30 बजे दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी को सौपेंगे अपना इस्तीफा।

--

विधायकों का गणित......

70 विधानसभा सीट दिल्ली में

62 विधायक आप के पास

8 विधायक भाजपा के

3 आप विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं

--

दिल्ली सरकार की कैबिनेट फिलहाल यह है

अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री

आतिशी (वित्त, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभाग)

गोपाल राय (पर्यावरण, विकास विभाग समेत अन्य)

कैलाश गहलोत (परिवहन, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य)

सौरभ भारद्वाज (स्वास्थ्य, शहरी विकास विभाग समेत अन्य)

इमरान हुसैन (खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री)

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें