आप संयोजक से मुलाकात नहीं हुई तो बस मार्शल आंदोलन करेंगे
::आक्रोश:: नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। विधानसभा में प्रस्ताव पास होने और कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। विधानसभा में प्रस्ताव पास होने और कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बावजूद स्थायी नौकरी न मिलने पर बस मार्शलों में रोष है। वे अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। बस मार्शलों का कहना है कि उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया तो जल्द ही बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। बस मार्शलों का कहना है कि विधानसभा में प्रस्ताव पास किए जाने और कैबिनेट नोट तैयार कर उपराज्यपाल के पास भेजे जाने के बावजूद 10,972 बस मार्शलों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
बस मार्शल मुकेश कुमार का कहना है कि एक प्रतिनिधिमंडल ने अरविंद केजरीवाल से मिलने का कई बार प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। वे आप संयोजक के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंचे, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। अब बस मार्शल उनसे मिलने का समय ले रहे हैं। सोमवार को मुलाकात हो सकती है। उनका कहना है कि मुलाकात नहीं हुई तो आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बस मार्शल अमिता मेहरा का कहना है कि आप और भाजपा कई महीनों से स्थायी नौकरी की मांग पर बस मार्शलों को गुमराह कर रही है। दिल्ली सरकार प्रस्ताव पास करके भेजती है तो उपराज्यपाल कार्यालय उसमें कमी बताकर लागू नहीं कर रहा है। दोनों दलों की अगर बस मार्शलों को रोजगार देने की इच्छा होती तो एक मंच पर बैठकर इस समस्या का हल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।