Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDecline in Crude Oil and Natural Gas Production Lowers Growth Rate of Core Industries to 6 1 in July

आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़ी

कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह जून के 5.1 प्रतिशत से अधिक है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Aug 2024 06:16 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह मासिक आधार पर जून के 5.1 प्रतिशत से ज्यादा रही है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जुलाई, 2023 में आठ बुनियादी उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

आठ बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भारांश 40.27 प्रतिशत का है। आईआईपी समग्र औद्योगिक वृद्धि का मापक है। जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 2.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा।

प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर

सीमेंट 5.5 प्रतिशत बढ़ा

कोयला 6.8 प्रतिशत बढ़ा

कच्चा तेल 2.9 प्रतिशत घटा

बिजली 7.0 प्रतिशत बढ़ा

उर्वरक 5.3 प्रतिशत बढ़ा

प्रकृतिक गैस 1.3 प्रतिशत घटा

पेट्रो उत्पाद 6.6 प्रतिशत बढ़ा

स्टील 7.2 प्रतिशत बढ़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें