Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDecline in ATM Cash Withdrawals Amidst Surge in Online Payments in India

ऑनलाइन भुगतान के बीच एटीएम से निकासी में आ रही गिरावट

भारत में ऑनलाइन लेनदेन में तेजी के बीच एटीएम से नकदी निकासी में गिरावट देखी जा रही है। एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार महीनों में सात से आठ प्रतिशत की औसत गिरावट आई है। यूपीआई जैसे डिजिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 12:36 PM
share Share

- बीते चार महीनों में सात से आठ प्रतिशत की औसत गिरावट की गई दर्ज, ऑनलाइन पेमेंट भुगतान बढ़ रहा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

देश में तेजी से बढ़े ऑनलाइन लेनदेन के बीच अब एटीएम से नकदी (कैश) निकासी में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2023 के बाद से अब तक सिर्फ एक महीना ऐसा रहा है, जिसमें एटीएम से निकासी बढ़ी हो। बाकी सभी महीनों में बीते वर्ष की तुलना में सात से आठ प्रतिशत की औसत गिरावट दर्ज की जा रही है। उधर, यूपीआई समेत कई अन्य ऑनलाइन मोड में भुगतान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी मासिक समीक्षा में एनपीसीआई और आरबीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अब देश तेजी से डिजिटल भुगतान की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऑनलाइन भुगतान के लिए अब लोग यूपीआई, आईएमपीएस जैसे माध्यमों का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपीआई भुगतान में कुछ चुनिंदा महीनों को छोड़ दिया जाए तो बाकी महीनों में बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले वृद्धि देखने को मिल रही है। यही कारण है कि अब एटीएम के जरिए नकद निकासी में गिरावट आ रही है। बीते 17 महीनों में सिर्फ नवंबर 2023 में ही एटीएम से निकासी में बीते वर्ष के मुकाबले एक प्रतिशत की वृद्धि दर्जकी गई। बाकी सभी महीनों में लगातार गिरावट रही या फिर कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई। उधर, यूपीआई के जरिए भुगतान में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

----------------

इस वर्ष अब तक एटीएम से निकासी व यूपीए भुगतान की स्थिति

महीना गिरावट प्रतिशत में यूपीआई भुगतान

जनवरी 5 2

फरवरी 4 -1

मार्च 4 11

अप्रैल 7 -1

मई 8 6

जून 7 -1

जुलाई 8 4

नोट – आंकड़े बीते वर्ष की समान अवधि से तुलनात्मक आधार पर हैं।

-----------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें