Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCourt Delays Surrogacy Petition of Divorced Woman Calls for Supreme Court Review

तलाकशुदा महिला की सरोगेसी की मांग संबंधी याचिका हाईकोर्ट ने की स्थगित

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक तलाकशुदा महिला की सरोगेसी से मां बनने की याचिका को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। अदालत ने कहा कि यह मामला केवल महिला की इच्छा का नहीं है, बल्कि आने वाले बच्चे के अधिकारों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
तलाकशुदा महिला की सरोगेसी की मांग संबंधी याचिका हाईकोर्ट ने की स्थगित

-कोर्ट ने भविष्य में व्यापक प्रभावों का हवाला दे महिला से सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा मुंबई, एजेंसी

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक तलाकशुदा महिला की सरोगेसी से मां बनने संबंधी याचिका को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। अदालत ने कहा कि सवाल केवल महिला की इच्छा का नहीं बल्कि आने वाले बच्चे के अधिकारों का भी है।

डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान जस्टिस जी.एस.कुलकर्णी व जस्टिस अद्वैत सेथना ने यह बात कही। अदालत एक तलाकशुदा महिला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसके पहले से दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे अपने पिता की कस्टडी में हैं और महिला का बीमारी के कारण गर्भाशय निकाला जा चुका है। ऐसे में वह दोबारा गर्भ धारण करने में असमर्थ है।

महिला के वकील तेजस डांडे ने याचिका में कहा कि महिला दोबारा शादी नहीं करना चाहती। वह गर्भाशय निकाले जाने के कारण प्राकृतिक रूप से गर्भ धारण नहीं कर सकती। ऐसे में उसे सरोगेसी से मां बनने की अनुमति दी जाए।

याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि इस मामले में अनुमति देने के कई व्यापक प्रभाव सामने आ सकते हैं। सरोगेसी से जन्मे बच्चे के भी कुछ अधिकार हैं। अदालत केवल महिला के बारे में नहीं सोच सकती। यह एक साधारण मामला नहीं है और उसमें कई बड़े मामले शामिल हैं।

अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों से सरोगेसी का व्यवसायीकरण हो सकता है। ऐसे में अदालत मामले में महिला को कोई अंतरिम राहत नहीं दे सकती और इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करती है। अदालत ने कहा कि महिला सुप्रीम कोर्ट जाकर वहां लंबित मामलों में हस्तक्षेप की मांग कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें