अस्पताल में क्वारंटाइन शख्स ने भागने की कोशिश में छत से लगाई छलांग, दोनों पैर टूटे
कोरोना कहर के बीच दिल्ली में एक अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए एक कोरोना संदिग्ध के छत से कूदने का मामला सामने आया है। मध्य दिल्ली जिले में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की छत से...
कोरोना कहर के बीच दिल्ली में एक अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए एक कोरोना संदिग्ध के छत से कूदने का मामला सामने आया है। मध्य दिल्ली जिले में स्थित लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की छत से एक शख्स भागने की कोशिश में कूद गया। युवक का नाम शराफत अली (37) है। इस दौरान उसके दोनों पैर टूट गए। शराफत थाना आईपीएस्टेट इलाके में मौजूद माता सुंदरी रोड के डीडीए फ्लैट्स में रहता है। रविवार को मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने यह जानकारी दी।
डीसीपी के मुताबिक, शराफत 31 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। अंदेशा था कि वो कोरोना संक्रमित हो सकता है। अभी तक हांलांकि उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। घटनाक्रम के अनुसार बीती रात (शनिवार) करीब साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालातों में नीचे गिर गया। उसके दोनो पावों की हड्डियां टूट गई हैं।
डाक्टरों ने पुलिस को बताया है कि घायल संदिग्ध कोरोना मरीज शराफत की हालत स्थिर बनी हुई है। डीसीपी ने हालांकि इससे इंकार किया कि, शराफत का निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से कोई ताल्लुक था।
देश में कोरोना की स्थिति
देशभर में पिछले 12 घंटे में 320 नए केस सामने आए हैं, जिससे रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 3374 हो गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 77 लोग जान गंवा चुके हैं और 266 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 3374 मामलों में से 3030 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 556 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है, वहीं, तमिलनाडु में 494 मामले सामने आए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।